इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्क्स के ब्रैडफोर्ड (Bradford, West Yorkshire) में रहने वाली 33 साल की शार्लेट ले 2 बच्चों की मां थीं, और साथ ही एक नर्स भी थीं. पर वो डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझ रही थीं. उन्होंने 2019 में एक रोज फैसला किया कि वो अपनी जिंदगी खत्म कर लेंगी. पर उनकी जिंदगी में एक बड़ा मोड़ आया.
Stay Informed