जानकारी के मुताबिक मीरा रोड का रहने वाला 16 साल का नीरज यादव घोड़बंदर किला घूमने गया था. लेकिन नीरज भारजा खड़ी ढलान वाली सड़क के बावजूद तेजी से साइकल चला रहे थे, इस बार उन्होंने साईकल से नियंत्रण खो दिया और सामने वाली बिल्डिंग के गेट से जा टकराई.
नतीजा सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है.
28 तारीख को सुबह करीब 11 बजे नीरज राजेश कुमार यादव साइकिल चलाने के लिए घोड़बंदर गांव गए थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. दुर्घटना के बाद तत्काल इलाज के लिए भाईदर से डॉ. नीरज. जब उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में काशीगांव पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है.