पेट साफ रखने का रामबाण घरेलू तरीका, रात को सोने से पहले करें ये काम, फिर रोज सुबह निकलने लगेगी पेट की गंदगी

How To Clean Stomach Naturally: पेट की गंदगी साफ रखना न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है. जब भी हमारा पाचन खराब होता है या अपच की समस्या होती है तो हमारा पूरा दिन खराब हो जाता है. न तो किसी काम में मन लगता है और न कुछ खाने की इच्छा होती है. कई बार पेट साफ न होने की समस्या से गैस बनने लगती है, जो न सिर्फ पेट दर्द बल्कि सिरदर्द का भी कारण बनता है. इसके साथ ही अगर आपका पेट साफ नहीं रहता, तो आपको गैस, कब्ज, अपच और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको एक ऐसा रामबाण घरेलू उपाय बताएंगे, जिसे अपनाने से आपका पेट रोज सुबह साफ होगा और आप दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे.

यह भी पढ़ें: क्या चाय कॉफी पीने के तुरंत बाद नहीं नहाना चाहिए? जानिए नहाने से पहले क्या करने की मनाही होती है

पेट साफ न रहने के कारण

अनियमित खानपान: फास्ट फूड और तली-भुनी चीजें खाने से पेट खराब हो सकता है.पानी की कमी: पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने से कब्ज की समस्या हो सकती है.तनाव और चिंता: मानसिक तनाव पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव डालता है.अव्यवस्थित रूटीन: सोने और जागने का समय निश्चित न होना भी पेट खराब होने का एक कारण है.

रात को सोने से पहले करें ये उपाय | Do These Remedies Before Sleeping At Night

1. गुनगुना पानी और नींबू

एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ें. इसमें एक चुटकी नमक या एक चम्मच शहद मिलाएं. इसे सोने से पहले पीने से आपका पाचन तंत्र एक्टिव होता है और सुबह पेट साफ होता है.

2. त्रिफला चूर्ण

त्रिफला चूर्ण आयुर्वेद में एक अद्भुत औषधि है. रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने पानी में 1-2 चम्मच त्रिफला चूर्ण मिलाकर पिएं. यह पाचन को सुधारता है और आंतों से गंदगी निकालने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: बालों में एलोवेरा लगाने से क्या फायदे मिलते हैं? जान जाएंगे तो आज से ही करने लगेंगे इस्तेमाल

3. इसबगोल की भूसी

एक गिलास दूध या गुनगुने पानी में 1-2 चम्मच इसबगोल मिलाकर पीने से कब्ज की समस्या दूर होती है. यह आंतों को साफ करता है और मल त्याग को आसान बनाता है.

4. अजवाइन और सौंफ का पानी

एक चम्मच अजवाइन और एक चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में उबालें. इसे छानकर सोने से पहले पिएं. यह गैस और अपच को दूर करता है और पेट साफ करता है.

5. गर्म दूध और घी

एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच घी मिलाएं. इसे रात को सोने से पहले पिएं. यह आंतों को चिकना बनाता है और सुबह मल त्याग में आसानी होती है.

यह भी पढ़ें: मोटापा बढ़ता ही जा रहा है, तो सर्दियों के अपने रूटीन में कर लें बस ये 5 बदलाव, फैट घटाने में मिलेगी मदद

इन टिप्स को भी अपना सकते हैं आप:

सुबह उठने के बाद खाली पेट गुनगुना पानी पिएं.अपने खाने में फाइबर से भरपूर फूड्स शामिल करें, जैसे फल, सब्जियां और अनाज.रोजाना 30 मिनट योग या हल्की एक्सरसाइज करें.समय पर खाना खाएं और ज्यादा मसालेदार भोजन से बचें.

रात को सोने से पहले इन घरेलू उपायों को अपनाने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होगा और पेट की गंदगी सुबह आसानी से निकल जाएगी. यह न केवल आपकी पाचन प्रक्रिया को सुधारता है बल्कि आपके शरीर को हेल्दी और एनर्जी से भरपूर बनाए रखता है.

हेल्दी पाचन तंत्र के लिए नियमितता और सही लाइफस्टाइल अपनाना बेहद जरूरी है. अगर आप इन उपायों को नियमित रूप से अपनाएंगे, तो आपको पेट से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top