उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिनदहाड़े एक स्कूल प्रिंसिपल की हत्या कर दी गई. जिस समय शबाबुल हसन स्कूल जा रहे थे, उस समय बाइक सवार बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. शबाबुल हसन हर रोज की तरह अपने घर से पैदल ही स्कूल के लिए निकले थे. घर से थोड़ी दूर जाते ही उनपर हमला किया गया. पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने बिना देरी किए उनपर गोली चला दी. हमलावरों ने उनकी कनपटी पर सीधा गोली मारी. जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
गोली लगते ही शबाबुल हसन सड़क पर गिर गए. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना मुरादाबाद के थाना मंझोला के लाकडी फाजलपुर इलाके की है. मृतक शबाबुल साई विद्या मंदिर स्कूल में प्रिंसिपल था. साई विद्या मंदिर स्कूल एक बीजेपी नेता का स्कूल बताया जा रहा है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े हुई हत्या से लोगों में दहशत फैल गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अज्ञात हमलावरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन भी किया है. सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.
रिपोर्ट – अनवर कमाल
ये भी पढ़ें- कोल्हापुर में ‘5 मिनट’ में हो गया खेला, जिसका टिकट काटा, अब उसे ही जिताएगी कांग्रेस