प्रोडक्शन कंपनी ‘दया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के पीछे का दृष्टिकोण, बोले दयानिधि दाहिमा

ओडिशा की ‘दया एं टरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने पिछले दशक में भारत की विज्ञापन और फिल्म निर्माण इंडस्ट्री में एक प्रमुख स्थान हासिल किया है. इसके संस्थापक और ऐड फिल्म डायरेक्टर दयानिधि दाहिमा के कौशल और दृष्टिकोण
की बदौलत यह कंपनी आज एक भरोसेमंद नाम बन चुकी है. ऐड फिल्म, सेलिब्रिटी मैनेजमेंट और फिल्म निर्माण में माहिर दाहिमा ने अपनी कंपनी को 300 से अधिक ऐड फिल्मों और तीन हिंदी शॉर्ट फिल्मों के निर्माण तक पहुंचाया है, जो
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई हैं. 

‘नवाब’, ‘अंतरवसन’ और ‘सीता’ जैसी इन शॉर्ट फिल्मों को न सिर्फ फिल्मफेयर मेंनामांकन मिला बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं. हाल ही में ‘सीता’, जिसमें श्रिया पिलगांवकर ने मुख्य भूमिका निभाई, अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और वैश्विक दर्शकों तक पहुंची. अपने करियर में, दयानिधि दाहिमा ने ओडिशा की प्रमुख ब्रांडों के साथ ही बॉलीवुड और ओलिवुड के प्रतिष्ठित चेहरों के साथ काम करके एक सेतु का निर्माण किया है. अमिताभ बच्चन से लेकर सोनम कपूर जैसे बड़े सितारों को अपने प्रोजेक्ट्स में शामिल करके दाहिमा ने अपनी कार्य क्षमता का परिचय दिया है. हाल ही में, उन्होंने एक वॉटर पार्क के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह के साथ ऐड कैंपेन किया, एक माउथ फ्रेशनर ब्रांड के लिए दिग्गज अभिनेता दलिप ताहिल और विजय राज के साथ काम किया, और एक ज्वेलरी ऐड में ईशा तलवार जैसे सितारों की मौजूदगी देखी गई. दया एंटरटेनमेंट का ध्यान हमेशा से कहानी कहने और उच्च गुणवत्ता पर रहा है, जिसने देशभर मेंक्लाइंट्स का विश्वास हासिल किया है. 

अपनी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट क्षमताओं से दाहिमा नेइं डस्ट्री में कई मजबूत संबंध बनाए हैं, जो ब्रांड की पहचान को और भी बढ़ाते हैं. हाल ही में उन्होंने ओडिशा की पहली नेशनल क्रिकेट टीम ‘कोणार्क सूर्याज’ के साथ लीग मेंशामिल होकर क्रिकेट जगत के सितारों जैसे इरफान पठान, यूसुफ पठान और अंबाती रायुडू के साथ काम किया, जिससे उनका
पोर्टफोलियो और भी विस्तृत हो गया. दयानिधि दाहिमा का कार्य उनके समर्पण, उच्च प्रोडक्शन वैल्यू, रचनात्मक दिशा
और प्रभावी कहानी कहने का प्रमाण है. उनके नेतृत्व मेंदया एं टरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है, और राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर विज्ञापन की दुनिया मेंनए मापदंड स्थापित कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top