फेमिना मिस इंटरनेशनल का जीता खिताब, सिर्फ तुम फिल्म से रातोंरात हुईं फेमस, अब 25 साल बाद देख एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाएंगे आप

बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस ऐसी आई हैं जो अपनी खूबसूरती से लोगों को दिलों में हमेशा के लिए घर कर गई. ऐसी ही एक हीरोइन थी जिसमें अपनी खूबसूरती और सादगी से लोगों का मन मोह लिया. इसकी एक फिल्म इतनी हिट हुई कि लोग इसे टॉप की एक्ट्रेस में गिनने लगे थे. इसके बाद इस एक्ट्रेस को शाहरुख खान की हीरोइन बनने का भी मौका मिला. लेकिन एकाएक ये इंडस्ट्री से गायब हो गई, चलिए जानते हैं, आजकल ये एक्ट्रेस कहां है.

सिर्फ तुम के जरिए लाइम लाइट में आई थी प्रिया गिल

जी हां बात हो रही है सिर्फ तुम फिल्म से खास पहचान बनाने वाली खूबसूरत प्रिया गिल की. 1999 में संजय कपूर के साथ प्रिया गिल की फिल्म आई थी सिर्फ तुम. इस फिल्म में प्रिया गिल ने आरती बनकर शानदार एक्टिंग की. इस फिल्म में सलमान खान का भी छोटा सा रोल था. फिल्म हिट हुई और प्रिया रातों रात फेमस हो गई. फिल्मों में आने से पहले प्रिया ने फेमिना मिस इंटरनेशनल का खिताब भी जीता था. उनका डेब्यू 1996 में चंद्रचूढ़ सिंह के साथ तेरे मेरे सपने के जरिए हुआ था. लेकिन प्रिया को असली पहचान मिली सिर्फ तुम से. हालांकि इसके बाद उनकी कई फिल्में आई लेकिन उनको खास पहचान नहीं मिल पाई. प्रिया ने हिंदी के साथ साथ पंजाबी, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया.

डेनमार्क में जाकर बस गई हैं प्रिया गिल

सिर्फ तुम के बाद प्रिया की एक बड़ी फिल्म आई थी जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे एक्टर थे. इस फिल्म में भी प्रिया की जोड़ी शाहरुख खान के साथ बनी थी. फिल्म तो अच्छी चली लेकिन प्रिया का करियर कुछ खास नहीं उठ पाया. इसके बाद उनका करियर ढलान पर जाने लगा और वो भोजपुरी की फिल्में करने लगी. 2006 में प्रिया आखिरी बार फिल्म भैरवी में दिखाई दी. कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया. फिलहाल प्रिया गिल डेनमार्क में हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हैं. प्रिया शोबिज से इतना दूर रहती हैं कि वो सोशल मीडिया पर भी नहीं दिखती हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top