बच्चों को सिखाएं ये 10 अच्छी आदतें, जो उन्‍हें बनाएंगी परफ़ेक्ट और सक्‍सेसफुल

10 Good Habits For Kids : अधिकांश पेरेंट्स अपने बच्चों पर दिखाई देने वाले प्रभावों को अनदेखा करते हैं और उन्हें जरदस्ती शिष्टाचार सिखाते हैं. वह इस बात को भूल जाते हैं कि बच्चों को जो लोग पसंद होते हें वह उनकी नकल करते हैं और जब आप इस ओर ध्यान नहीं देते तो आगे जाकर यही आपकी परेशानी की वजह भी बनता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 10 आदतों के बारे में जो माता-पिता अपने बच्चे को अच्छे व्यवहार के लिए सिखाते हैं. आप भी उनमें सही समय पर इन आदतों को विकसित करें जिससे वे एक अच्छे इंसान के रूप में जानें जाएं.

बच्चों को सिखाएं 10 अच्छी आदतें (10 Good Habits For Kids)

1. अच्छे व्यवहार की नींव : जब आपके बच्चे फल-फूल रहे होते हैं और आप उनको अच्छे व्यवहार के बारे में बताते और सिखाते हैं तो इससे उन्हें एक्सपेक्टेशन को समझने और सेल्फ डिसिप्लीन डेवलप करने में मदद मिलती है.

2. पॉसिटिव नेचर का इंप्रेशन : आप जब अपने बच्चे को सहानुभूति, धैर्य और सम्मान के बारे में बताते और सिखाते हैं तो इस पॉसिटिव नेचर का इंप्रेशन काफी अच्छा होता है और वास्तव में आप आने वाले समय में सामाजिक रूप से जिम्मेदार व्यक्तियों को तैयार कर रहे होते हैं.

3. ओपन कम्युनिकेशन : ऐसा माहौल बनाना जहां बच्चे खुद को एक्सप्लोर करने में सुरक्षित महसूस करें, इससे उनके विश्वास को बढ़ावा मिलता है. एक्टिवली उन्हें सुनना और उनकी भावनाओं का सम्मान करना उनमें इमोशनल तरीके से मज़बूत बनाता है.

4. उदाहरण सहित डिसिप्लीन सिखाना : आप अपने बच्चों को डिसीप्लीन में रहना जरूर सिखाएं. यह बच्चों में सुरक्षा की भावना विकसित करने और हर काम को सही तरीक़े से करना सीखने में मदद करती है.

5. समय : बच्चों के साथ एक्टिविटीस में शामिल होने से पैरेंट्स के साथ उनका इमोशनल अटैचमेंट स्ट्रोंग होता है. इसलिए आप अपने बच्चों को समय जरूर दें और उसकी कीमत भी उन्हें बताएं.

Also Read: ज्‍यादा सोचने वाली इस बीमारी से बढ़ जाता है Dysmenorrhea यानी पीर‍ियड के दर्द का खतरा, ऐसी बात जो हर औरत को पता होनी चाह‍िए

6. सहानुभूति और कृतज्ञता  : बच्चों को दूसरों की भावनाओं पर विचार करने और आभार व्यक्त करने के लिए एंकरेज करने से काइंडनेस और रिस्पेक्ट की भावना आती है.

7. संतुष्टि का मूल्य सिखाएं : आप अपने बच्चे को सिखाएं कि कैसे कम संसाधनों में भी संतुष्ट होकर रहा जा सकता है. यदि उनके पास धैर्य है तो वे जीवन में कभी भी किसी परेशानी में नहीं आएंगे.

8. शिक्षा : उम्र के अनुसार दिए गए कार्य और कामकाज सौंपने से रिस्पांसिबिलिटी की भावना पैदा होती है. इसलिए आप अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा जरूर प्रदान करें, ताकि वे जिम्मेदारी को ठीक से निभा सकें.

9. क्षमा मांगना सिखाएं : अपने बच्चे को यह जरूर सिखाएं कि जब कोई गलती हो तो उसे स्वीकार करें और उसके लिए क्षमा मांगें और आगे गलती ना हो इसके प्रयास करें.

10. बात करने का तरीका : जब बच्चे बड़े हो रहे हों तो उन्हें किसी भी व्यक्ति से किस तरह बात करनी चाहिए, इसके बारे में जरूर बताएं, ताकि वे शालीनता से बात करना सीख सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top