ट्विटर अकाउंट @DailyLoud पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक मगरमच्छ को दिखाया गया है जो बर्फ में जमा है. वो जरूर किसी तालाब में बैठा था, जो अचानक ठंड की वजह से जम गई और वो मगरमच्छ उसी के अंदर रह गया, बाहर ही नहीं निकल पाया.
Stay Informed