यह यात्रा 1964 से साउथ इंडियन क्लब के द्वारा निकाली जा रही है. जिसमें सबसे पहले मां शीतला के भक्तजन 21 या 11 दिन का व्रत रखते हैं. जिसमें भक्तजन नंगे पैर रहते है. शोभा यात्रा खत्म होने के बाद भक्तजन अग्नि परीक्षा करते है. इस अग्नि परीक्षा में अंगारों के ऊपर से भक्तजन गुजरते हैं.
Stay Informed