कुछ लोग सफाई कर्मियों को इंसान नहीं समझते. ऐसे में वो उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी ऐसा ही दिखेगा. एक लड़की बार-बार बाथरूम के शीशे को अपने Kiss से गंदा कर देती और बेशर्मी से निकल जाती. फिर सफाई वाले लड़के ने यूं सबक सिखाया.
Stay Informed