बाल झड़ने से पतली हो गई है चोंटी, तो 1 महीने तक लगाएं ये होममेड ऑयल, जल्दी नजर आ सकता है गजब का फर्क

Balo Ka Jhadna Rokne Ka Oil: आजकल बालों का झड़ना और पतली चोटी होना एक आम समस्या बन गई है. गलत खान-पान, तनाव, प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों को कमजोर बना रहे हैं. लगातार बालों का झड़ना कई बार तनाव की स्थिति पैदा कर सकता है. इसलिए बहुत से लोग बालों का झड़ना रोकने के उपाय, बालों को लंबा और मजबूत के उपाय, बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपाय तलाश करते हैं. अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से मजबूत और घना बनाना चाहते हैं, तो घर पर बने इस खास तेल का इस्तेमाल करें. यह तेल न सिर्फ बालों का झड़ना रोकने में मदद कर सकता है बल्कि उन्हें घना और चमकदार भी बना सकता है.

होममेड ऑयल बनाने की विधि

सामग्री

नारियल तेल – 1 कपप्याज का रस – 2 बड़े चम्मचआंवला पाउडर – 1 बड़ा चम्मचकरी पत्ते – 10-12मेथी दाने – 1 चम्मचएलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच

यह भी पढ़ें: रात को सोने से पहले ये काम करने से बढ़ जाता है बीमारियों का रिस्क, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती?

ऑयल बनाने का तरीका

एक पैन में नारियल तेल को धीमी आंच पर गर्म करें.इसमें करी पत्ते और मेथी दाने डालें और 5-7 मिनट तक पकाएं.अब इसमें प्याज का रस, आंवला पाउडर और एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिलाएं.इस मिश्रण को 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें.ठंडा होने के बाद इसे छान लें और एक कांच की बोतल में भरकर स्टोर करें.

तेल लगाने का सही तरीका

हफ्ते में 2-3 बार इस तेल को हल्का गर्म करें.इसे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाकर उंगलियों से 5-10 मिनट तक मसाज करें.मसाज के बाद तेल को 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें या रातभर बालों में लगा रहने दें.इसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.

इस होममेड ऑयल के फायदे

प्याज का रस: यह सल्फर से भरपूर होता है, जो बालों के ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है.आंवला: बालों को मजबूती और प्राकृतिक चमक देता है.मेथी दाना: डैंड्रफ को कम करता है और स्कैल्प की हेल्थ सुधारता है.करी पत्ते: बालों को सफेद होने से रोकते हैं और उनमें जान भरते हैं.एलोवेरा: बालों को मॉइश्चराइज करता है और स्कैल्प की ड्राइनेस दूर करता है.

यह बी पढ़ें: सुबह खाली पेट पानी में मिलाकर पी लीजिए ये पीली चीज, नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल पिघलकर निकल जाएगा बाहर

हेयर फॉल रोकने के लिए इन टिप्स को भी अपनाएं

अपने खान-पान में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर चीजें शामिल करें.ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें.रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं और तनाव से बचें.

अगर आप इस तेल को सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे, तो आपके बाल फिर से घने, मजबूत और खूबसूरती की दिशा में आगे बढ़ेंगे. तो देर किस बात की? आज ही इस होममेड ऑयल को बनाएं और फर्क महसूस करें.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top