इसी साल जनवरी में एक खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था. चीन के शंघाई (Shanghai, China) की रहने वाली लियु नाम की महिला ने अपनी 23 करोड़ रुपयों की संपत्ति अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों के नाम कर दी. उसने अपने बच्चों को फूटी कौड़ी भी नहीं दी.
Stay Informed