सोचिए, क्या होगा, जब आप पत्नी के साथ बाजार गए हों. तभी अचानक कोई अनजान लड़की आपको पापा बुलाने लगे तो क्या होगा? निश्चित रुप से दिमाग हिल जाएगा. एक पल के लिए ऐसा लगेगा कि लड़की की मनोदशा तो ठीक है, लेकिन अगले ही पल कंफ्यूज भी हो जाएंगे कि वो ऐसा क्यों कह रही है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला, जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी के साथ नारियल पानी पी रहा था, तभी अनजान लड़की उसे पापा बुलाने लगी. एक पल के लिए बीवी को भी लगा कि लड़की सच बोल रही है. हालांकि, ये प्रैंक वीडियो था.
Stay Informed