कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में रहने वाली 29 साल की रेशियल पोसलर (Rachel Posler) एक आम लड़की थी जिसकी मां की मौत 2010 में हो चुकी थी. उसके पिता जीवित हैं, जिनसे वो बहुत प्यार करती थी. मगर हाल ही में उसकी पूरी दुनिया पलट गई. वो इसलिए क्योंकि 29 साल की उम्र तक वो जिस व्यक्ति को अपना पिता समझती रही, असल में वो उसका पिता नहीं है.
Stay Informed