‘बेबी जॉन’ में सिंगल डैड का दिखेगा जलवा, वरुण धवन का होगा बॉलीवुड के ‘सिंघम अगेन’ वाले विलेन से सामना, देखें टेस्टर
01 mins
‘बेबी जॉन’ का टेस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें वरुण धवन के साथ जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। फिल्म टेस्टर दो टाइमलाइन में चल रहा है। इसमें क्या नया और खास है आपको बताते हैं।