बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत पिटे, फ्लॉप हुए कमल हासन, लेकिन इस एक्टर की फिल्म ने कमा डाले 300 करोड़

तमिल फिल्म अमरन सिनेमाघरों में जब से रिलीज हुई है तब से धमाल मचा रही है. फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अमरन की सक्सेस को सबसे ज्यादा सूर्या की कंगुवा के फ्लॉप होने का फायदा मिला है. कंगुवा के फ्लॉप होने के बाद लोगों की उम्मीदें शिवाकार्तिकेय की फिल्म से बढ़ गई और ये बॉक्स ऑफिस पर तब से धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसका कलेक्शन सुनकर चौंक जाएंगे आप.

300 करोड़ का आंकड़ा किया पार
अमरन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और सिर्फ इंडिया ही नहीं इसे वर्ल्डवाइड भी पसंद किया जा रहा है. अमरन ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. राजकुमार पेरियासामी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को शानदार रिव्यू और लोगों की प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे कंगुवा के आने के बावजूद तीसरे सप्ताह में तमिल बाजार में अच्छी संख्या में शो देखने को मिले. इस फिल्म ने वीकेंड पर ग्लोबली 24 करोड़ की कमाई की है.

बजट से डबल कर चुकी कमाई 
फिल्म के बजट की बात करें तो ये 120 करोड़ में बनकर तैयार हुई है. ये एक कमर्शियल सक्सेस है. हर किसी की आंखें इसी फिल्म पर टिकी हुई हैं. दिवाली पर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के आने के बाद भी अमरन ने अपनी जगह बनाकर रखी. इसी वजह से इसकी खूब तारीफ हो रही है. फैंस जल्द ही इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें तो आ रही हैं मदर मेकर्स इसे इतनी जल्दी ओटीटी पर रिलीज नहीं करने वाले हैं. जब फिल्म सिनेमाघरों से हट जाएगी उसी के बाद इसे रिलीज किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top