बॉलीवुड में नाम कमा पाना आसान नहीं होता. जहां न्यू कमर्स को एक मौका हासिल करने में सालों लग जाते हैं तो वहीं स्टार किड्स को मौका मिलने के बाद काबिलियत दिखाने और दर्शकों का दिल जीतने में कई साल बीत जाते हैं. वहीं कुछ तो इसके चलते उम्मीद हार जाते हैं और एक्टिंग में नाम कमाने का सपना भूल जाते हैं. इन्हीं में से एक हैं 90 के दशक के सुपरस्टार की बेटीं, जिन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के जरिए एंट्री की. लेकिन केवल 3 फिल्मों और चार साल के एक्टिंग करियर के बाद बॉलीवुड से किनारा कर लिया.
यह और कोई नहीं सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी हैं. उन्होंने 1983 में आई फिल्म हीरो के 2015 में आए रिमेक से बॉलीवुड में एंट्री की. हालांकि वह मार्को भाऊ में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाने वाली थीं, जो कि जेल से आने के बाद संजू बाबा की कमबैक फिल्म होने वाली थी. लेकिन फिल्म नहीं बन पाई. इसमें माधुरी दीक्षित और कृति सेनन के भी होने की बात कही जा रही थी.