भारत में नवंबर-दिसंबर में होंगी 35 लाख शादियां, खर्च किए जाएंगे 4.25 लाख करोड़ रुपये

जल्द ही आने वाले शादियों के सीज़न में, यानी नवंबर से दिसंबर मध्य, 2024 के दौरान भारत में होने जा रही अनुमानित 35 लाख शादियों पर हिन्दुस्तान में कुल 4.25 लाख करोड़ रुपये (₹4.25 ट्रिलियन) खर्च किए जाएंगे. यह अनुमान पीएल कैपिटल-प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट में लगाया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, “अनुमान है कि भारत में नवंबर और मध्य दिसंबर के बीच ही 35 लाख शादियां होंगी… यह आंकड़ा वर्ष 2023 की इसी अवधि के दौरान 32 लाख रहा था… इस साल इन आयोजनों पर 4.25 लाख करोड़ रुपये का खर्च होने की उम्मीद है…”

‘बैंड, बाजा, बारात एंड मार्केट्स’ शीर्षकयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई माह में पेश किए गए केंद्रीय बजट में सोने के आयात शुल्क में कटौती से त्योहारी और शादी के मौसम में बड़े खर्च को बढ़ावा मिलेगा.

सोने पर आयात शुल्क घटने से बढ़ेगी मांग

रिपोर्ट में कहा गया है, “हाल ही में सोने के आयात शुल्क को 15 फ़ीसदी से घटाकर 6 फ़ीसदी किया गया, जिससे देशभर में सोने की खरीद में, खासतौर से आने वाले त्योहारी और शादियों के सीज़न में, खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है… सोने की सांस्कृतिक और धार्मिक अहमियत तो है ही, निवेश के रूप में भी इसकी अहमियत बहुत अधिक है, इसलिए आयात शुल्क में की गई कटौती से मांग में खासी बढ़ोतरी की उम्मीद है…”

रिपोर्ट में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि 15 जनवरी से 15 जुलाई के बीच भारत में 42 लाख से अधिक शादियां हुईं, जिनमें 5.5 लाख करोड़ रुपये (₹5.5 ट्रिलियन) का अनुमानित खर्च हुआ. अब इस साल नवंबर और मध्य दिसंबर के बीच ही 35 लाख और शादियां होने का अंदाज़ा है, जिनमें लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

शादियों के सीज़न में शेयरों में भी आती है तेज़ी

आमतौर पर देश के शेयर बाज़ारों में भी त्योहारी और शादियों के सीज़न में तेज़ी दर्ज की जाती है. जिसकी प्रमुख वजह कन्ज़्यूमर द्वारा किए जाने वाले खर्च में बढ़ोतरी होती है. इस बढ़ी हुई मांग से रीटेल सेक्टर के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी, ज़ेवरात और ऑटोमोबाइल सेक्टरों को भी खासा फ़ायदा होता है.

भारत में शादियों और त्योहारों के सीज़न के दौरान एयरलाइन्स और होटल बुकिंग जैसी प्रीमियम सेवाओं पर भी खर्च में बढ़ोतरी देखी जाती है. बढ़ी हुई इस मांग के फलस्वरूप कंपनियों का लाभ मार्जिन बढ़ता है, जिससे अंततः भारत के आर्थिक विकास को भी सहारा मिलता है.

25 विवाह स्थलों को बढ़ावा देने की सरकार की योजना से भी होगा फ़ायदा

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश के 25 विशेष स्थानों को विवाह स्थलों के रूप में पहचान देने और अंतरराष्ट्रीय शादियों के लिए भारत को शीर्ष विकल्प के रूप में बढ़ावा देने की सरकार की योजना से देश में विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, “यह पहल देशभर में लगभग 25 खास स्थानों को हाईलाइट करने से शुरू होगी… ‘मेक इन इंडिया’ की कामयाबी की तर्ज पर बनाई गई इस रणनीति का मकसद लगभग 12.1 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1,01,300 करोड़) की रकम को खींचकर भारत लाना है, जो फिलहाल विदेशों में डेस्टिनेशन वेडिंग पर खर्च की जाती है…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top