दुनिया के हर देश और कल्चर में जब भी किसी से मिलते हैं, तो उसे अभिवादन किया जाता है. कहीं हाय-हैलो का रिवाज़ तो कहीं अभिवादन करने का अलग ही तरीका होता है. अपने देश हाथ जोड़कर नमस्ते होता है. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि एक और ऐसा देश है, जहां लोग इसी तरह अभिवादन करते हैं.
Stay Informed