प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने न्यूयॉर्क के नासाउ कॉलेजियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा अनेक है, लेकिन भाव है एक है, वह भाव है भारत माता की जय. पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रदूत बताया. उन्होंने कहा कि आप सभी भारत के मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. यही कारण है कि मैं आपको राष्ट्रदूत कहता हूं. इस दौरान प्रवासी भारतीयों का पीएम मोदी के लिए उत्साह देखते ही बनता था.
उन्होंने कहा कि हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाएं, बोलियां, दुनिया के सारे मत-पंथ हैं, फिर भी हम एक-नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई समंदर इतना गहरा नहीं है, जो दिल की गहराइयों में बसे हिंदुस्तान को आपसे दूर कर सके. उन्होंने कहा कि भारतीय जिस भी समाज में रहते हैं, वहां ज्यादा से ज्यादा योगदान करते हैं.