लखनऊ से दिल्ली की इंडिगो फ्लाइट में मच्छरों ने यात्रियों को 90 मिनट तक परेशान किया. दलील ये दी गई की दरवाज़ा खुले रह गए थे इसलिए मच्छर आ गए. क्रू ने भी मदद नहीं की और यात्रियों को केवल लेमनग्रास पैच दिया. सफर में यात्री बहुत ज्यादा परेशान देखे गए. एयरलाइंस ने समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया. – Mosquitoes army trouble passengers for 90 minutes in Lucknow Delhi flight
