मनमोहन सिंह के निधन पर सेलेब्स ने जताया शोक, सनी देओल से लेकर कपिल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हें तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनके निधन की जानकारी सामने आई, जिसके चलते देश-विदेश से लेकर राजनीति और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर कोई सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं दिग्गज कॉन्ग्रेस लीडर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. इसी बीच सनी देओल, संजय दत्त, कपिल शर्मा और रितेश देशमुख जैसे सितारों ने भी अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि पूर्व प्रधानमंत्री को दी है. 

 सनी देओल ने लिखा, मैं डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुखी हूं, वे एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. मेरी  दिल से संवेदनाएं.

I’m deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, a visionary leader who played a pivotal role in shaping India’s economic liberalization. His wisdom, integrity& contributions to the nation’s growth will always be remembered. My heartfelt condolences. #RIPDrManmohanSingh pic.twitter.com/Y5lybTCmTv

— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 26, 2024

एक्टर संजय दत्त ने एक्स पर लिखा, डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःखी हूं. भारत के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.

Deeply saddened by the loss of Dr. Manmohan Singh Ji. His contributions to India will never be forgotten ?? pic.twitter.com/WFflqY8eMo

— Sanjay Dutt (@duttsanjay) December 26, 2024

कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता और ईमानदारी और विनम्रता के प्रतीक डॉ. मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और उम्मीद की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और दूरदर्शिता ने हमारे देश को बदल दिया. शांति से विश्राम करें, डॉ. सिंह. आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.

“India has lost one of its finest leaders today. Dr. Manmohan Singh, the architect of India’s economic reforms and a symbol of integrity and humility, leaves behind a legacy of progress and hope.

His wisdom, dedication, and vision transformed our nation. Rest in peace, Dr.… pic.twitter.com/BsSKsclbeK

— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 26, 2024

Today we have lost one of India’s finest Prime Ministers. The man who propelled India’s economic growth. He epitomised dignity and humility. We will forever be indebted to his legacy. May his soul rest in eternal glory. Thank you Shri Manmohan Singh ji ?? pic.twitter.com/dLWMyk5STc

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 26, 2024

रितेश देशमुख ने अपने पिता के साथ दिग्गज की दो तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है. वह व्यक्ति जिसने भारत की आर्थिक वृद्धि को गति दी. वह गरिमा और विनम्रता का प्रतीक था. हम हमेशा उनकी विरासत के ऋणी रहेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. धन्यवाद श्री मनमोहन सिंह जी. 

Saddened by the passing of our former Prime Minister. A statesman whose contributions in every aspect of our nation’s growth will always be remembered. My heartfelt condolences to his family. #RIPDrManmohanSingh ?? pic.twitter.com/9wandeOHjJ

— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) December 26, 2024

मनमोहन सिंह के निधन से आहत एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से दुखी हूं. एक राजनेता जिसका हमारे देश के विकास के हर पहलू में योगदान रहा, हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना.”

Deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, former Prime Minister of India, whose dignified leadership and pivotal role in India’s economic liberalization transformed the nation. His wisdom and integrity will be remembered forever. My heartfelt condolences to his… pic.twitter.com/I70YrvnqrR

— Randeep Hooda (@RandeepHooda) December 26, 2024

रणदीप हुड्डा ने लिखा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ, जिनके गरिमामय नेतृत्व और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति.”

पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।

प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

ॐ शांति ?#ManmohanSingh pic.twitter.com/zE3RSzcJ8b

— Ravi Kishan (@ravikishann) December 26, 2024

नेता-अभिनेता रवि किशन ने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की दुखद खबर मिली. मैं भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ओम शांति मनमोहन सिंह.”

The passing of Dr. Manmohan Singh ji marks the end of an era. As the architect of India’s economic reforms, his dedication to public service has shaped modern India. My deepest condolences to his family members & admirers. ?#OmShanti. ? pic.twitter.com/IgBvumYWYx

— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) December 26, 2024

फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने इसे एक युग का अंत बताया. लिखा, “डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का निधन एक युग का अंत है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता के रूप में सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण ने आधुनिक भारत को आकार दिया है. उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.”

A scholar-statesman, an architect of India’s economic reforms, his peerless wisdom and humility has left an indelible mark on the fabric of our nation. Rest in grace and glory Dr. Manmohan Singh ji. Satnaam wahe guru ?? #RIPManmohanSinghJi pic.twitter.com/sMJUXdRGaY

— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) December 26, 2024

निमरत कौर ने लिखा, “एक विद्वान-राजनेता, भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार, उनकी बुद्धि और विनम्रता ने हमारे राष्ट्र के ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी. डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की आत्मा को शांति मिले. सतनाम वाहे गुरु.”

Deeply anguished by the passing away of one of the greatest statesmen Our country has ever produced, highly educated, most graceful,
soft spoken and humble leader
Dr Manmohan Singh Ji!
His visionary and game changing contributions as the Finance Minister and then his highly… pic.twitter.com/75CZwyp6en

— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) December 26, 2024

मेगास्टार चिरंजीवी ने लिखा, “हमारे देश के अब तक के सबसे महान राजनेताओं में से एक, शालीन, मृदुभाषी और विनम्र नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ! वित्त मंत्री के रूप में उनके दूरदर्शी और परिवर्तनकारी योगदान और फिर लगातार दो कार्यकालों के लिए भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उनका अत्यधिक सफल कार्यकाल इतिहास में अंकित रहेगा. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके जैसे दिग्गज के कार्यकाल के दौरान संसद सदस्य और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला. मैं उनके साथ बातचीत और उनसे मिली प्रेरणा और ज्ञान को हमेशा संजोकर रखूंगा. यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top