मां बच्चों के लिए सच में भगवान का ही रूप होती है. हर मुश्किल, हर परेशानी और हर बुराई से अपनी संतान को बचाने के लिए मां किसी से भी टकरा जाती है. कई बार तो वह खुद अपनी ही जान की परवाह भी नहीं करती. ऐसे ही एक वीडियो में मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद ट्रेन की पटरी के नीचे आ जाती है, लेकिन इस मां का साथ खुद भगवान भी देते हैं और मां-बच्चा दोनों ही सुरक्षित बच जाते हैं.
ट्रेन के नीचे आया बच्चा
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेरा कुरैशी नाम के यूजर ने शेयर किया है. पहली नजर में इस वीडियो को देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा कि शायद कोई महिला ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या की कोशिश कर रही है. तेज रफ्तार से गुजरती ट्रेन महिला के ऊपर से गुजरती है. ऐसा लगता है कि शायद ट्रेन के गुजरने के बाद महिला का शव ही बाहर निकलेगा, लेकिन बाद का नजारा देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. महिला उठ कर बैठ जाती है. उसके नीचे से उसका एक डेढ़ साल का बच्चा भी बाहर निकलता है. बच्चा और मां दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं.
यहां देखें वीडियो
यूजर्स ने किया सलाम
वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लगभग 2 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं यूजर्स कमेंट कर इस मां को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मां सबसे बड़ी योद्धा होती है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरती है.’ वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई भी शब्द इस बलिदान की भावना को व्यक्त नहीं कर सकता.’ एक अन्य ने लिखा, ‘मां दुनिया है.’
ये भी देखेंः- चलते ट्रक में झूला-खाट का मजा