प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने साथियों की तारीफ करते हुए एक पोस्ट की है. प्रियंका अब ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि एक एक्टर के लिए क्रू काफी अहम होता है. एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर क्रू के साथ डिनर की कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कैप्शन में अपनी टीम की तारीफ करते हुए एक पोस्ट लिखी. प्रियंका ने लिखा कि मेरे काम में, काम के दौरान आपके आस-पास के लोगों के बिना कुछ भी पॉसिबल नहीं है, जो हर प्रोजेक्ट में आपका साथ देते हैं. हर प्रोजेक्ट में सैकड़ों लोग शामिल होते हैं जो क्रू में अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाते हैं. यह मेरी 400+ का बड़ा क्रू है. यह ‘सिटाडेल’ सीजन 2 की मेरी जादुई टीम है.
उन्होंने अपनी टीम को थैंक्यू करते हुए लिखा कि मैं दो फिल्में और एक पूरा सीजन नहीं कर पाती. अगर आप लोगों का साथ मेरे साथ नहीं होता. मेकअप से लेकर कपड़ों तक आप सभी ने मेरी काफी मदद की है. चलिए इस सीजन की शूटिंग धमाकेदार तरीके से खत्म करते हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की. इसमें उन्हें गेटवे ऑफ इंडिया के बगल में खड़ी देखा जा सकता है.
साथ में दिखी मालती
प्रियंका की इस गेट टुगेदर में उनके साथ बेटी मालती भी नजर आई. हालांकि प्रियंका ने मालती की हर तस्वीर में उनके चेहरे पर एक दिल वाला स्टिकर लगाया हुआ था. मालती कई बार प्रियंका के सेट पर नजर आती हैं. ऐसा लगता है जैसे कि प्रियंका का दिल उनकी बेटी के बिना बिल्कुल नहीं लगता इसलिए जहां पॉसिबल होता है प्रियंका बेटी को साथ लेकर पहुंच ही जाती हैं.
यह वीडियो मुंबई के कोलाबा इलाके में ताज महल होटल के उनके सुइट की बालकनी में लिया गया था. वीडियो में प्रियंका ने नीले रंग का ब्लेजर पहना हुआ था. देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा, “मेरा पसंदीदा गेटअवे.” प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन शूटिंग सेट या फिर सफर के दौरान ली गई तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करती हैं. फैंस भी प्रियंका के लेटेस्ट पोस्ट का इंतजार करते हैं. यही वजह है कि प्रियंका के एक पोस्ट पर कुछ ही सेकंड में लाखों में व्यूज मिलते हैं.