एक मॉडल ने खुद को संदर बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई और शक्ल पर करीब साढ़े आठ करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का खर्चा किया. इसके बाद जनैना प्रेजेरेस ने सफलता और लोकप्रियता की कई ऊंचाइयों को छुआ, लेकिन आज वह लोगों की उम्मीदों से इतनी थक चुकी है कि उसे खुद का ही शरीर कैदखाना नजर आता है.
Stay Informed