अमेरिका के न्यूजर्सी (New Jersey, USA) में 1 अक्टूबर को 18 साल के एंडी कार्डेनास (Andy Cardenas) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर मॉल के टॉयलेट में कैमरा प्लांट करने का आरोप है. दरअसल, इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 9 अगस्त को न्यूपोर्ट सेंटर मॉल की जेसी पेनी नाम की दुकान के वॉशरूम को इस्तेमाल करने के लिए एक महिला घुसी.
