यूक्रेन पर रूस का बड़ा हवाई हमला, 60 मिसाइल दागे, कीव के बंकरों में छुपे लोग

रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला कर दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर यह हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक रूस ने 60 मिसाइलें दागी हैं. इसे यूक्रेन पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. इन हमलों के दौरान अपनी जान बचाने के लिए लोगों ने बंकरों का सहारा लिया और माना जा रहा है कि वो अभी तक भी बंकरों में ही मौजूद हैं. 

रूस ने पिछले कुछ दिनों में कई बार किए यूक्रेन पर हमले

पिछले कुछ दिनों में रूस द्वारा कई ड्रोन हमले भी यूक्रेन पर किए गए हैं लेकिन ट्रंप भी अपने पीस फॉर्मुले के साथ आगे बढ़ रहे हैं और वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन औपचारिक तौर पर अमेरिका द्वारा ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. केवल कीव ही नहीं बल्कि कुछ अन्य जगहों पर भी अटैक किए गए हैं. 

इस हमले में ड्रोन का भी किया गया इस्तेमाल

इसके साथ यह जानकारी भी सामने आ रही है कि ईरान से लिए गए ड्रोन का भी हमलों में इस्तेमाल किया गया है. यह जानकारी भी आ रही है कि लोग अभी तक बंकरों में हैं और जब तक एयर रेड जारी रहेगी तब तक उन्हें बंकर में ही रहने के लिए कहा गया है. 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने पर की थी बात

यहां आपको बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में जनहानि होने पर अफसोस जताते हुए कहा है कि उनका प्रशासन इस युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. ट्रंप ने साथ ही कहा कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा.

पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने का काम करेगा अमेरिका

उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ के लिए अपने ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ आवास में आयोजित एक समारोह में कहा था, ‘‘हम पश्चिम एशिया (में शांति) के लिए काम कर रहे हैं और हम रूस और यूक्रेन पर बहुत मेहनत करेंगे. इसे रोकना होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top