बिजनौर के जुनैद युवक ने कमाल कर दिया है. बुलेट को लकड़ी के जरिए मॉडिफाई कर सड़क पर उतार दिया. इसको देखकर डीएम भी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए. जुनैद ने मॉडिफाई बुलेट बाइक को तकरीबन तीन महीने में तैयार किया है. जिसमें लागत 80 से 90 हजार आया है. जुनैद ने बताया कि जल्द ही इसे इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे.
Stay Informed