बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो मेकर्स से लेकर फैंस तक सबकी फेवरेट हैं. उनके साथ काम करना हर कोई अपनी खुशकिस्मती मानता है. मगर हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है. उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट होने के साथ ही फैंस उसे हिट बोल देते हैं. इसी वजह से मेकर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं. ये एक्ट्रेस अब एक्टिंग से थोड़ी दूरी बनाकर बैठी हैं और अपनी बेबी गर्ल का ध्यान रख रही हैं. पहचाना कौन हैं ये एक्ट्रेस. बेबी के हिंट से तो आपने पहचान ही लिया होगा. अगर नहीं तो आपको बता देते हैं ये सबकी फेवरेट दीपिका पादुकोण हैं.
दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ की थी. उन्हें पहली ही फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिल गया था. दीपिका की डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम सुपरहिट साबित हुई थी. पहली फिल्म के बाद से ही वो स्टार बन गई और उसके बाद उन्होंने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. दीपिका ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. फिल्म रामलीला की शूटिंग के दौरान ही उन्हें अपनी जिंदगी का प्यार रणवीर सिंह मिल गए थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और उसके बाद शादी के बंधन में बंध गए.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के कई साल बाद पेरेंट्स बन गए हैं. दीपिका ने सितंबर में बेटी को जन्म दिया है. दीपिका और रणवीर ने बेटी का नाम दुआ रखा है. उनका सारा फोकस अब बेटी पर है. हाल ही में उनकी फिल्म सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया है. सिंघम अगेन के प्रमोशन पर दीपिका मौजूद नहीं थीं. रणवीर सिंह ने प्रमोशन के दौरान बताया था कि दीपिका बेटी का ध्यान रख रही हैं तो वो यहां आए हैं.