रात को सोने से पहले बालों में लगा लें ये चीजें, नेचुरल तरीके बंद होगा बालों का झड़ना, हो सकते हैं लंबे, घने और मोटे

How To Get Long, Thick And Dense Hair: बालों के झड़ने और कम ग्रोथ से आज हर कोई परेशान है. लंबे, घने और मोटे बाल भला किसको अच्छे नहीं लगते हैं, लेकिन उन्हें पाने के लिए क्या करना पड़ता है. बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए वैसे तो मार्केट में कई दवाएं और ट्रीटमेंट मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को घना, मोटा और लंबा बनाना चाहते हैं, तो घरेलू नुस्खा किसी रामबाण नुस्खे से कम नहीं हैं. हर किसी का सपना होता है कि उनके बाल लंबे, घने और मजबूत हों, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत खानपान और प्रदूषण की वजह से बाल झड़ने और पतले होने की समस्या आम हो गई है. अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से बेहतर बनाना चाहते हैं, तो रात में सोने से पहले कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने बालों की सेहत सुधार सकते हैं.

बालों को लंबा, घना और मोटा बनाने वाले घरेलू नुस्खे | Home Remedies To Make Hair Long, Thick And Dense

1. नारियल तेल (Coconut Oil)

नारियल तेल बालों की जड़ों को पोषण देने में बेहद असरदार है. यह बालों को नमी प्रदान करता है और डैंड्रफ से बचाने में मदद करता है. हल्के गर्म नारियल तेल को बालों की जड़ों में लगाकर अच्छी तरह मसाज करें. इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह शैम्पू कर लें. इससे बाल मजबूत हो सकते हैं, टूटने की समस्या कम होती है और बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: मोटा पेट पतला करने में मददगार है ये एक फल, 34 कमर को बना सकता है 30 की, सर्दियों में मिलता है थोक के भाव

2. एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

एलोवेरा में प्राकृतिक एंजाइम्स होते हैं, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं. ताजे एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें. इसे रातभर के लिए छोड़ दें. ये घरेलू उपाय अपनाने से बालों में चमक आ सकती है और बाल घने हो सकते हैं.

3. प्याज का रस (Onion Juice)

प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और नए बाल उगाने में मदद करता है. प्याज का रस निकालकर बालों की जड़ों में लगाएं. इसे 30 मिनट से 1 घंटे तक रखें या रातभर छोड़ दें. सुबह धो लें. इस नुस्खे की मदद से बाल झड़ने की समस्या में राहत मिलती है और बाल तेजी से बढ़ते हैं.

4. मेथी के बीज (Fenugreek Seeds)

मेथी के बीजों में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है, जो बालों को पोषण देता है. मेथी के बीज को रातभर पानी में भिगोकर रखें। अगली सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं.

यह भी पढ़ें: दांत में कीड़े लगने से हैं परेशान, तो नारियल तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाएं, नेचुरल तरीके से खत्म होने लगेगी कैविटी

5. अरंडी का तेल (Castor Oil)

अरंडी का तेल विटामिन ई और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद है. इसे हल्का गर्म करके बालों की जड़ों में लगाएं और मसाज करें. रातभर के लिए छोड़ दें.

6. दही और शहद (Curd and Honey)

दही और शहद का मिश्रण बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर का काम करने मदद कर सकता है. दही में एक चम्मच शहद मिलाकर बालों की जड़ों पर लगाएं. ये नुस्खा बालों को बाल सॉफ्ट, शाइनी और मजबूत बना सकता है.

यह भी पढ़ें: हेल्दी डाइट दर्द से दिला सकती है निजात, शोध में हुआ खुलासा

इन बातों का रखें ध्यान:

हमेशा नेचुरल और ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल करें.
हफ्ते में 2-3 बार इन उपायों को अपनाएं.
अच्छी डाइट और भरपूर पानी पीना न भूलें.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top