रिसर्चर को अजीब हाल में मिली मकड़ी, खास फफूंद ने उसे बना दिया था जॉम्बी’

एक शोधकर्ता को अमेजन के जंगलों में एक अजीब अवस्था में एक मकड़ी मिली है. इसकी खास बात ये है कि वह एक अनोखे फंगस या फफूंद से संक्रमित थी और संक्रमण का ठीक वैसा ही असर था जैसा कि मशहूर टीवी सीरीज लास्ट ऑफ से के फंफूद से संक्रमित होने के बाद जीवों का जॉम्बी बनने सो होता है. शोधकर्ता के अलावा कई एक्सपर्ट इसे खतरनाक मान रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top