रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के फकीला मोड़ पर स्थित एक यात्री प्रतीक्षालय आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. यह प्रतीक्षालय, जो यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया था, अब खुद यात्रियों की प्रतीक्षा में खड़ा-खड़ा कंडम हो रहा है. वजह यह है कि प्रतीक्षालय सड़क से इतनी दूर खाई में बना दिया गया है कि कोई यात्री वहां जाकर इंतजार करना तो दूर, उसकी तरफ देखना भी नहीं चाहता.
Stay Informed