रोहित शेट्टी ने सलमान खान के फैंस को दिया धोखा, फिल्म में कैमियो करवा भाईजान को किया सिंघम अगेन से बाहर

अजय देवगन ने इस दिवाली धमाल मचाया है. दिवाली पर अजय सिंघम अगेन लेकर आए थे. इस फिल्म में कई बड़े स्टार एक साथ नजर आए हैं. फिल्म के आखिरी में फैंस को रोहित शेट्टी ने तोहफा भी दिया था. उन्होंने सलमान खान की एंट्री करवाई थी. सलमान खान अपनी फिल्म दबंग के किरदार चुलबुल पांडे में नजर आए थे. चुलबुल पांडे की एंट्री के बाद लोगों को लग रहा था कि सलमान खान अब सिंघम के कॉप यूनिवर्स में शामिल हो गए हैं मगर ऐसा नहीं है. रोहित शेट्टी ने अब ये बात साफ कर दी है.

चुलबुल पांडे नहीं बनेंगे कॉप यूनिवर्स का हिस्सा
रोहित शेट्टी ने इंडिया टुडे डिजिटल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. रोहित ने कहा- हम अपने खुद के किरदार बना रहे थे और वे एक दूसरे की कहानियों में आ रहे थे. इस तरह हमने एक यूनिवर्स बनाया. लेकिन ये दो आईपी हैं जो कभी नहीं मिले. अगर सब ठीक रहा और दर्शकों को हमारी बनाई हुई चीज़ें पसंद आईं…ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और यह सभी के लिए कुछ नया है. साथ ही, चुलबुल यूनिवर्स में नहीं है और न ही सिंघम वहां जा रहा है. यह एक अलग फिल्म के लिए दो आईपी और दो यूनिवर्स का मिलन होगा.

रोहित ने आगे कहा- फिल्म को फ्लोर पर आने में समय लगेगा. यह एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी, जिसमें सभी लोग एक साथ नहीं आएंगे. इसे बनाने में निश्चित रूप से बहुत समय लगेगा. सिंघम अगेन की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार. करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. सिंघम अगेन ने अभी तक अपना बजट भी पूरा नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top