एक वायरल वीडियो में एक लड़की ने पार्टी में एक लड़के घुटने के बल बैठ कर प्रपोज कर चौंका दिया. लोग एक तरफ वीडियो को पंसद कर दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने वीडियो को पहले से तैयार किया बताया है. कुछ लोगों के वीडियो पर दिल के गुबार भी निकले हैं.
Stay Informed