Boy Makeup Video: जब से टिक-टॉक और इंस्टा रील का जमाना आया है, तब से लड़के-लड़कियां बनकर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. लड़कों की इन उटपटांग हरकतों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखो लड़की बनकर कैमरे के आगे डांस कर रहा है और अपनी रील पर लाइक बटोर रहा है. सोशल मीडिया के घराने में लड़कों का लड़की बनने का चलन कुछ ज्यादा ही हो गया है. अब एक लड़के का एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस लड़के की इस अजीबो-गरीब हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा और पसंद किया जा रहा है. हालांकि, इस लड़के ने अपने इस मेकअप को बिजली मेकअप का नाम दिया है.
नहीं देखा होगा ऐसा मेकअप (Boy Diwali Makeup)
इस वीडियो में आप देखगें कि कैसे यह लड़का दिवाली वाला जगमग मेकअप कर रहा है. वीडियो की शुरुआत में पहले यह लड़का अपने रूप में आता है और फिर पलक झपकते ही इसके बदन पर साड़ी और लाइट वाला मेकअप नजर आता है, जिसमें लाइट वाला मांग टीका और छोटे-छोटे बल्ब से जगमगाती इसकी साड़ी ने लोगों को हंसाने का काम किया है. अभी तो रुको.. यह लड़का कोई ऐसी वैसी रिंग नहीं पहनता, बल्कि शॉकेट वाली रिंग अपनी अंगुली में डालकर रीजता नजर आता है. लड़के के इस जगमग मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन पर अब लोगों के तेज तर्रार कमेंट्स भी आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों की छूट रही हंसी (Boy Diwali Makeup Viral Video)
लड़के के इस बिजली मेकअप को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, ‘नाइस मेकअप’. एक और यूजर लिखता है, ‘मैं बस हंसने के अलावा कुछ नहीं कह सकती’. एक ने लिखा है, ‘अब तक का सबसे अच्छा मेकअप’. एक और यूजर लिखा, ‘सम्पूर्ण बिजली विभाग इस देवी में विराजमान है’. एक और यूजर ने लिखा, ‘चंद दी कुड़ी, अंबरा दी बहन, सारे तेनू बिजली-बिजली केन’. वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो पर लड़के दिवाली मेकअप को दिवाली डेकोरेशन कहा है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने लाफिंग इमोजी की झड़ी लगा दी है.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस