वर्ल्ड बेस्ट प्लेस में शामिल हुए 3 भारतीय Destinations, यहां देखें लिस्ट

टाइम मैगजीन ने हाल ही में वर्ष 2024 के ‘वर्ल्ड बेस्ट प्लेस’ की लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया भर के 100 स्थान शामिल हैं, जो विजिटर के एक्सपीरिएंस को एक अलग लेवल पर ले जाते हैं. लिस्ट में ऐसे स्थान शामिल हैं जो विजिटर को यूनिक और फ्रेश एक्सपीरिएंस प्रदान करते हैं. आपको बता दें कि 3 इंडियन जगह इस साल लिस्ट में स्थान बनाने में कामयाब रहे. म्यूजियम ऑफ सॉल्यूशंस (म्यूसो), मुंबई, मनम चॉकलेट, हैदराबाद और NAAR, हिमाचल प्रदेश का एक रेस्टोरेंट.

यहां देखें लिस्ट में शामिल नाम- (Here Is The List)

1. म्यूज़ियम ऑफ़ सॉल्यूशंस (मुंबई)

मुंबई में स्थित, म्यूसो एक यूनिक जगह है जिसमें थीम बेस्ड व्यूज, इंटरैक्टिव एक्सपीरिएंस, एजुकेटेड प्रोग्राम, क्रिएटिव लेब और बच्चों की किताबों के साथ एक लाइब्रेरी है. लाइब्रेरी का उद्देश्य बच्चों को क्रिएटिव सोचने और अपनी कम्यूनिटी पर पॉजिटिव इंपैक्ट डालने के लिए इंस्पायर करना है. टाइम के मुताबिक,यह लाइब्रेरी मुंबई के लोअर परेल इलाके में 100,000 वर्ग फुट में फैला है. नॉन-प्रॉफिटेबल संस्था के पास दो से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए गणित, भौतिकी, कला और अन्य STEAM विषयों की चार लैब हैं. 

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं ओलंपिक प्लेयर क्या खाते हैं? कैसी होती है उनकी डाइट, देखें प्लेयर द्वारा शेयर वीडियो

लाइब्रेरी में 220 सीटों वाला एम्फीथिएटर, पुस्तकालय, रीसाइक्लिंग केंद्र, कैफे और एक लक्की क्लाइंबर (एक 3डी इंटरैक्टिव भूलभुलैया) भी शामिल है. यह रेस्टोरेंट और अन्य एक्टिविटी को चलाने में व्यावहारिक एक्सपीरिएंस प्रदान करने वाली लैब का आयोजन करता है.

2. मनम चॉकलेट (हैदराबाद)

अल्मंड हाउस के चैतन्य मुप्पाला द्वारा संचालित मनम चॉकलेट, स्वीट बनाने की पारिवारिक परंपरा को जारी रखती है. पॉपुलर बेल्जियम और स्विस चॉकलेट से अलग, मनम ग्लोबल लेवल पर इंडियन शिल्प चॉकलेट को बढ़ावा देने के लिए आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में किसानों और किण्वकों के साथ काम करता है. बंजारा हिल्स में स्थित, मनम को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चॉकलेट एंड कोको टेस्टिंग और यू.के. एकेडमी ऑफ चॉकलेट द्वारा मान्यता दी गई है.

3. NAAR (हिमाचल प्रदेश)

NAAR हिमाचल प्रदेश के अमाया बुटीक होटल में एक बढ़िया डाइनिंग रेस्टोरेंट है, जो शेफ प्रतीक साधु द्वारा चलाया जाता है. यह रेस्टोरेंट अपने स्पेशल प्लेस और यूनिक कुलिनरी के लिए जाना जाता है. यहां का हिमालयी व्यंजन, याक पनीर और नागा बांस शूट अचार काफी फेमस है.

क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top