उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में सनसनीखेज मर्डर की वारदात सामने आयी है. आरोप लगा कि एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों पत्नी, दो बेटे और एक बेटी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, बाद में उसका भी शव बरामद हो गया.
पुलिस ने बताया कि भेलूपुर थाने के भैदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू (45), बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) तथा बेटी गौरांगी (16) की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद गुप्ता घटनास्थल से फरार था. सो शक उसी पर गया. गुप्ता के मकान में रहने वाले किरायेदारों ने पुलिस को मंगलवार दोपहर वारदात की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने लगे.
पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंदसवाल ने बताया कि भेलूपुर थाने को सूचना मिली कि एक महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है तथा मृतका का पति राजेंद्र फरार है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राजेंद्र की मां से पूछताछ की.
बंदसवाल के अनुसार, राजेंद्र की मां ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसके बेटे और बहू के बीच रोजाना झगड़ा होता था. बंदसवाल के मुताबिक, राजेंद्र 1997 से हत्या के एक मुकदमे का सामना कर रहा है और वह जमानत पर जेल से बाहर है. इस वजह से उसी पर पुलिस को शक है. वारदात सोमवार देर रात की लग रही है और घटनास्थल से पिस्तौल के खोखे बरामद किए गए हैं. मगर आज राजेंद्र का भी शव बरामद होने से अब इस वारदात में नया मोड़ आ गया है.
ये भी पढ़ें-:
यूपी के मदरसों के लिए क्यों है खुशी का मौका, जरा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समझिए