शिकारी खुद बना शिकार, खूंखार तेंदुए को बुरी तरह नोचता-घसीटता नजर आया कुत्तों का झुंड

5 Dogs Attack On 1 Leopard: इंटरनेट पर अक्सर वाइल्डलाइफ से जुड़े एक से बढ़कर एक दिल दहला देने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें खूंखार शिकारी जानवरों को अपने से कमजोर जानवर को शिकार बनाते देखा जाता है, लेकिन क्या कभी आपने किसी कमजोर जानवर को खूंखार शिकारी पर हावी होते देखा है? अगर आपका जवाब ना है तो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें कुत्तों का झुंड तेंदुए को बुरी तरह नोचते-दबोचते दिखाई दे रहे हैं. 

कुत्तों के झुंड ने तेंदुए को दबोचा (Dog Vs Leopard Viral Video)

अंदर तक झकझोर देने वाली इस क्लिप में कुत्तों का एक झुंड शिकारी तेंदुए को बुरी तरह नोचता-घसीटता नजर आ रहा है, जबकि इस को वीडियो फिल्मा रहे लोग जोर-जोर से सिर्फ चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं. आपने आज तक तेंदुए को कुत्ते का शिकार करते देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो इसके उलट कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि, भाई किसी को कमजोर समझने की गलती सबसे बड़ी भूल है. होश उड़ाते इस वीडियो में आदमखोर कुत्तों का झुंड बुरी तरह अपने जबड़ों में दबाकर तेंदुए को खींचते-नोचते नजर आ रहे हैं. इस दौरान तेंदुआ अपने आप को बचाने की हर संभव कोशिश करता नजर आ रहा है. 

यहां देखें वीडियो

pic.twitter.com/ScSLeSovOi

— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) August 27, 2024

नोच-नोच कर कुत्तों ने किया तेंदुए का हाल बेहाल (Dogs Attacks Leopard)

X पर इस दिल दहला देने वाले वीडियो को @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.3 मिलियन लोग देख चुके हैं. महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 22  हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, पॉवर ऑफ यूनिटी. दूसरे यूजर ने लिखा, यह वीडियो काफी दर्दनाक है. तीसरे यूजर ने लिखा, शिकारी खुद शिकार हो गया. चौथे यूजर ने लिखा, जब समय ठीक ना चल रहा हो तो ऐसा ही होता है.

ये भी देखेंः-  कैसे जिंदा सांप को एक बार में निगल गया कोबरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top