ऑर्किड मेंटिस उन चुनिंदा जीवों में से एक हैं भेस बदलने में माहिर है. लेकिन खास बात ये है कि ये कीट शिकार पर घात लगाने के लिए ऑर्किड के फूलों की नकल करता है. इसमें गतिहीन रहने और अपनी ही प्रजाति के जीव खाने, जैसे अजीब व्यवहार हैं. ऑर्किड मेंटिस कीटों की आबादी को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं.
