यूट्यूब पर इन दिनों अंकुश राजा का एक गाना खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसके बोल हैं ‘संतोष पागल’। अंकुश राजा इससे पहले भी कई मजेदार भोजपुरी गानों से फैंस का दिल जीत चुके हैं, लेकिन इन दिनों उनके जिस गाने का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है वह संतोष राजा है, जिसमें उनके साथ अनीशा पांडे भी नजर आ रही हैं।
Stay Informed