संसद में धक्का-मुक्की : अपराध शाखा 23 दिसंबर को भाजपा के घायल सांसदों के दर्ज कर सकती है बयान

संसद परिसर में कथित तौर पर हुई हाथापाई की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा 23 दिसंबर को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती दो सांसदों के बयान कर सकती है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
संसद परिसर में बृहस्पतिवार को विपक्ष और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की के बाद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे.

भाजपा द्वारा बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद संसद मार्ग पुलिस थाना में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. राहुल गांधी पर शारीरिक हमला और उकसावे का आरोप लगाया गया.एक पुलिस सूत्र ने बताया, ‘‘शुक्रवार को अपराध शाखा को यह मामला मिला और डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) के नेतृत्व में एक समर्पित टीम को मामले का अध्ययन करने की जिम्मेदारी दी गई, ताकि प्रकरण की जांच शुरू की जा सके.”सूत्र ने बताया कि अपराध शाखा की टीम रविवार को दोनों सांसदों की चिकित्सा स्थिति की अद्यतन जानकारी का इंतजार करेगी और सोमवार को उनके बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल जा सकती है.अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दोनों सांसदों को शनिवार को आईसीयू से वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अपराध शाखा घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के लिए संसद सचिवालय से भी संपर्क करेगी.

सूत्र ने बताया कि अपराध शाखा कांग्रेस द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की भी जांच कर रही है, जिसमें भाजपा सांसदों पर उसी दिन संसद में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. सूत्र ने बताया कि जांच के दौरान यदि आवश्यकता हुई तो अधिकारी घटना का दोबारा नाट्य रूपांतरण कर सकते हैं.

भाजपा सांसद हेमंग जोशी बृहस्पतिवार को पार्टी सहयोगियों अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज के साथ संसद मार्ग पुलिस थाना गए और शिकायत दर्ज कराई.

कांग्रेस ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने खरगे को धक्का दिया और गांधी के साथ ‘‘शारीरिक दुर्व्यवहार” किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top