सर्दियों में स्किन को मुरझाने से बचाना है तो फेस पर लगाइए ये होममेड फेस क्रीम, पूरी ठंडी चेहरा रहेगा खिला-खिला

Home made face cream : सर्दियों की शुष्क ठंडी हवाओं से त्वचा को सूखा (dry skin) और रूखा (dull skin home remedy) होने से बचाना है तो होम मेड फेस क्रीम एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह न केवल आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखेगी, बल्कि यह प्राकृतिक तत्वों से भरपूर होगी, जो आपके चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाए रखेगी. तो बिना देर किए चलिए जानते हैं बनाने की सामग्री (home made face cream ingredients and method) और विधि…

डाइट Expert ने बताया नए साल से पहले ऐसे करिए 10 से 15 किलो वजन कम, कमाल का है वीकली डाइट प्लान

होम मेड विंटर क्रीम के लिए सामग्री (home made cream samagri) – इसे बनाने के लिए आपको  1 टेबल स्पून कोकोआ बटर,  1 टेबल स्पून शिया बटर, 1 टेबल स्पून नारियल तेल, 1 टेबल स्पून बादाम तेल, 1/2 टीस्पून स्टीविया (ऑप्शनल), 5- 6 बूंद लैवेंडर या गुलाब का तेल चाहिए.

होम मेड क्रीम बनाने की विधि (home made cram vidhi) – सबसे पहले, कोकोआ बटर, शिया बटर, नारियल तेल और बादाम तेल को एक छोटे सॉस पैन में धीमी आंच पर पिघला लीजिए.

जब सारी ये सारी सामग्री पिघल जाए, तो आंच से हटाकर थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दीजिए.  अब इसमें स्टीविया और तेल डालकर अच्छे से मिला लीजिए. अब इसे एक एयरटाइट जार या कंटेनर में स्टोर कर लीजिए. 

कैसे करें अप्लाई (how to apply)- इस क्रीम को दिन में 1 से 2 बार अपने फेस पर लगाएं, खासकर सोने से पहले.  इसे चेहरे के अलावा, हाथ, पैर पर भी लगा सकते हैं. 

होम मेड क्रीम के फायदे

कोकोआ और शिया बटर चेहरे को नमी प्रदान करते हैं और उसे मुलायम बनाते हैं. वहीं, नारियल तेल का एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखता है. जबकि बादाम तेल का विटामिन ‘ई’ फेस की नैचुरल शाइन को बढ़ाता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top