साउथ एक्टर राजेद्र प्रसाद की बेटी का कार्डियक अरेस्ट से निधन, जूनियर एनटीआर से लेकर नानी ने दी श्रद्धांजलि

साउथ के एक्टर राजेंद्र प्रसाद की 38 वर्षीय बेटी गायत्री का शनिवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसे ली. तेलुगू एक्टर की बेटी के अचानक निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री सदमे में हैं. एक्टर जूनियर एनटीआर, सारीपोधा शनिवारम एक्टर नानी ने एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक्टर नानी ने एक्स पर लिखा, “राजेंद्र प्रसाद गारू और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. यह दिल तोड़ने वाला है.”

Deepest condolences to Rajendra Prasad gaaru and his family. This is heart breaking.

— Nani (@NameisNani) October 5, 2024

जूनियर एनटीआर ने एक्स पर लिखा, “राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री, जो मुझे बहुत प्रिय थी, का निधन बहुत दुखद है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.” 

నాకు అత్యంత ఆప్తులైన రాజేంద్ర ప్రసాద్ గారి కుమార్తె గాయత్రి గారి మరణం చాలా విషాదకరం. వారి ఆత్మకు శాంతి చేకూరాలని ప్రార్థిస్తున్నాను. రాజేంద్ర ప్రసాద్ గారికి మరియు కుటుంబ సభ్యులకు నా ప్రగాఢ సానుభూతిని తెలియజేస్తున్నాను.

— Jr NTR (@tarak9999) October 5, 2024

Deeply saddened by the loss of your beloved daughter Gayatri, #RajendraPrasad Garu. My heartfelt condolences to you and your family during this unimaginably difficult time. May her soul rest in peace. #RestInPeace pic.twitter.com/YjAfhQdNtq

— Navdeep (@pnavdeep26) October 5, 2024

दिवंगत गायत्री की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर नवदीप ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ” राजेंद्र प्रसाद गारू. आपकी प्यारी बेटी गायत्री के निधन से बहुत दुखी हूं. इस अकल्पनीय कठिन समय में मैं आपको और आपके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top