सायरा बानो की इस फिल्म ने कई हीरो की फिल्मों को चटाई थी धूल, 56 साल बाद फिर से हो रही है सिनेमाघरों में रिलीज

कॉमेडी जोनर की फिल्में देखकर हंसी आना लाजमी है. इस जोनर की बहुत सी ऐसी पुरानी फिल्में हैं जो आज भी यादगार हैं. इसी जोनर की एक फिल्म ऐसी है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े आर्टिस्ट नजर आए. इस फिल्म की खास बात ये थी कि फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक सब इतने मजेदार थे कि हंसने पर मजबूर कर देते थे. उससे भी खास बात ये थी कि फिल्म का पोस्टर भी इस तरह से डिजाइन किया गया था. उसे देखकर ही हंसी छूट जाती थी. ये फिल्म थी पड़ोसन, जिसमें किशोर कुमार, सुनील दत्त, महमूद जैसे दिग्गज स्टार्स दिखाई दिए थे. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखीं थीं सायरा बानो जिन्होंने फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है.  

ऐसा था फिल्म का पोस्टर

फिल्म का पोस्टर भी फिल्म जितना ही मजेदार था. सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म पड़ोसन के दो पोस्टर शेयर किए हैं. इन में से एक पोस्टर में सायरा बानो सुनील दत्त दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के गाने मेरे सामने वाली खिड़की में… वाला शॉट इस पोस्टर में यूज किया गया है. किशोर कुमार का पोस्टर फनी एक्सप्रेशन के साथ दिख रहा है. और सायरा बानो पूरी अदा से गुलाब का फूल थामी हुई है. एक और पोस्टर सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्टर में महमूद और सायरा बानो गुस्से में दिख रहे हैं. और सुनील दत्त और किशोर कुमार दोनों फनी अंदाज में दिख रहे हैं.

हंसने की वजह से रोकनी पड़ी थी शूटिंग

सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया है. सायरा बानो ने बताया कि शादी के बाद वो फिल्म नहीं कर रही थीं. लेकिन महमूद ने उन्हें फिल्म के लिए मना ही लिया. दिलीप कुमार ने भी फिल्म के लिए मना नहीं किया. जब वो शूट पर आईं तो एक सीन शूट करते करते वो खुद अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाईं. वो इतना हंसी कि शूटिंग तक रोकनी पड़ गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top