कृष्णालाल दत्ता ने लोकल 18 को बताया कि बीते रविवार को गोड्डा के टेकरीवाल हीरो शो रूम से स्प्लेंडर प्लस की बाइक 90,608 रुपए में खरीदी थी. जिसमें एसेसरीज लगाकर गाडी की कीमत 95 हजार रुपए आई. शो रूम में चल रहे ऑफ़र के अनुसार उन्होंने एक कूपन भी लिया था. इसके बाद मुझे 100 प्रतिशत कैश बैक मिला.
Stay Informed