सीवर ओवरफ्लो, पीने के पानी कमी, महिलाएं बाल्टियां ढोने को मजबूर: केजरीवाल, CM आतिशी पर एलजी का वार

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने दिल्ली में ओवरफ्लो सीवरों , पीने के पानी कमी और इत्यादि चीजों के लिए केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को जिम्मेदार ठहराया है. उपराज्यपाल वी.के सक्सेना एक पोस्ट करते हुए लिखा, गलियों और रास्तों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं है, उफनते सीवरों का है. अपनी समस्याओं और हृदय विदारक कष्टों को बयां करती महिलाएं दिल्ली की हैं, किसी और प्रदेश या देश की नहीं.

संलग्न video देखिए!
गलियों और रास्तों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं है, उफनते सीवरों का है।

अपनी समस्याओं और हृदय विदारक कष्टों को बयां करती महिलाएं दिल्ली की हैं, किसी और प्रदेश या देश की नहीं।।

राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद… pic.twitter.com/T5GDXf7oYr

— LG Delhi (@LtGovDelhi) December 22, 2024

उन्होंने आगे लिखा राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा. बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पहले यही हालात दिखे थे. स्थानीय निवासियों के लगातार अनुरोध के बाद कल दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा का क्षेत्रीय सांसद के साथ दौरा किया. इन क्षेत्रों में भी अन्य इलाकों की तरह बुनियादी नागरिक सुविधाओं और सेवाओं का घोर अभाव है. नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती है. सड़कों का नामोनिशान नहीं है. बिजली की आपूर्ति बेहद अनिश्चित है. पीने के पानी की भारी कमी है, जिससे महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से पानी बाल्टियों में ढोने को मजबूर हैं.

उपराज्यपाल ने कहा कि मैं पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे इन इलाकों का दौरा करें और खुद नारकीय हालात देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top