सोनाली बेंद्रे को जया बच्चन ने किया था इग्नोर? ओरी ने एक्ट्रेस के साथ रिक्रिएट किया सीन तो लोग दे रहे रिएक्शन

90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली सोनाली बेंद्रे न सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल्स बल्कि अपनी खूबसूरती और जिंदादिली के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को पछाड़ा और आज हंसी खुशी हेल्दी लाइफ जी रही हैं. अक्सर उन्हें बॉलीवुड पार्टी में स्पॉट किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से बॉलीवुड पार्टी में नजर आ रही सोनाली बेंद्रे को क्या अन्य सितारे इग्नोर कर रहे हैं, अगर आपको भी ऐसा लगता है तो चलिए हम आपको दिखाते हैं यह दो वीडियो, जिन्हें देखकर शायद आपको भी लगेगा कि शायद सोनाली बेंद्रे को इंडस्ट्री में इग्नोर किया जाता हैं.

ओरी और जया ने किया सोनाली बेंद्रे को इग्नोर

इंस्टाग्राम पर orry and iamsonalibendre नाम से बने पेज पर दो वीडियो शेयर किए गए हैं. पहला वीडियो हाल ही में हुई दिवाली पार्टी का है, जिसमें सोनाली बेंद्रे ने ब्लू कलर का अनारकली पहना हैं और दूसरा वीडियो आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर की रिसेप्शन पार्टी के दौरान का है. इस वीडियो में सोनाली बेंद्रे जैसे ही कमरे के सामने पोज देने आईं, तो ओरी उनसे दूर चले गए. वहीं, दूसरे वीडियो में जब जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पोज दे रही थीं और वहां सोनाली बेंद्रे जब आईं, तो जया बच्चन मुंह फेर कर चली गईं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सोनाली का वीडियो

सोनाली बेंद्रे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं और 5 लाख 82 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इन दोनों वीडियो को देखकर फैंस को भी लग रहा है कि इंडस्ट्री में उन्हें इग्नोर किया जा रहा हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि अच्छा हुआ चले गए वैसे भी हम ब्यूटीफुल सोनाली को देख रहे थे. इसी तरह से कई यूजर्स ने सोनाली बेंद्रे के पक्ष में कमेंट किया. हालांकि, सोनाली बेंद्रे ने जया बच्चन और अपने वायरल वीडियो पर सफाई भी दी थी और कहा था कि जब भी आप किसी इवेंट में जाते हैं, तो पैपराजी की पूरी आर्मी होती है.

आप यहां रुकेंगे, वहां रुकेंगे और फिर जाएंगे. पहली जगह रुककर खड़े हुए तब किसी मीडिया पर्सन ने बोला कि सोलो फोटो चाहिए, तब जया बच्चन और श्वेता बच्चन आगे वाले मार्क पर जा रहे थे और बीच में आप ने पकड़ लिया, तो ऐसा लगा  जैसे मैं आई और वह निकल गए. लेकिन ऐसा नहीं था, वह एक निशान से दूसरे निशान पर जा रहे थे. सोनाली ने यह भी कहा था कि जब जया जी की बात आती है तो लोग बढ़ा चढ़ा कर ही उसे बताते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top