एक स्टडी का कहना है कि ब्रह्मांड का अस्तित्व ही नहीं होना चाहिए और न ही हमें होना चाहिए. इसमें साइंटिस्ट का कहना है कि ब्रह्माण्ड की शुरुआत, यानी बिग बैंग के समय जिस तरह के हालात थे, उनके मुताबिक ब्रह्माण्ड को खुद पूरी तरह से खत्म कर लेना चाहिए था! उन्होंने इसे रोचक तरीके समझाया है.
Stay Informed