हरियाणा में कांग्रेस के साथ नहीं आया ‘झाड़ू’, AAP ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत टूट गयी है. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार की सुबह आम आदमी पार्टी की तरफ से कांग्रेस से कहा गया था कि कांग्रेस शाम तक फैसला नहीं करेगी तो हम लिस्ट जारी करेंगे. कांग्रेस की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई संकेत नहीं मिलने के बाद केजरीवाल की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए. 

#BREAKING: हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन नहीं होगा. आम आदमी पार्टी ने अपने हरियाणा के 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की#HaryanaElections2024 pic.twitter.com/u34p1deJ9U

— NDTV India (@ndtvindia) September 9, 2024

 आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.  गौरतलब है कि हरियाणा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. चुनाव पांच अक्टूबर को होंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top