हरियाणा में 2019 में जीती हुईं 40 सीटों पर BJP का हाल, जानिए

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भरोसा है कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी आइए जानते हैं. इन सीटों पर इस चुनाव में क्या हाल है. 

विधानसभा सीटआगे पीछेपंचकुलाअम्बाला कैंट.अम्बाला शहरजगाधरीयमुनानगरथानेसरपेहोवाकलायतकैथलइंद्रीकरनालघरौंडापानीपत ग्रामीणपानीपत शहरगनौररायजींदफतेहाबादरतियाहांसीहिसारनलवालोहारूभिवानीबवानी खेड़ाअटेलीनारनौलनांगल चौधरीबावलकोसलीपटौदीगुडगाँवसोहनाहथीनहोडलपलवलबदखलबल्लभगढ़फरीदाबादतिगांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top